A Patriotic Song on Subhas Chandra Bose
Kadam Kadam Badaye Ja / कदम-कदम बढ़ाये जा
कदम कदम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जा,
ये जिन्दगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा ।
तू शेर ए हिन्द आगे बढ़, मरने से तू कभी ना डर,
उड़ा के दुश्मनों का सर, जोश ए वतन बढ़ाये जा ।
कदम कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा…
चलो दिल्ली पुकार के, गम-ए-निशां सम्भाल केलाल किले पे गाड़ के, लहराये जा, लहराये जा
कदम-कदम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जाये ज़िन्दगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा
Composed by: Ram Singh Thakur

No comments:
Post a Comment